दिल्ली पुलिस को मौके पर सुसाइट नोट मिला, नताशा ने लिखा है- "कुछ बात ऐसी है जो नहीं बता सकती. बच्चों का ख्याल रखना."
नई दिल्ली:
एटलस कंपनी के मालिक की पत्नी नताशा कपूर ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने औरंगजेब लेन में स्थित कोठी में पंखे से लटकर आत्महत्या की.
पुलिस को मंगलवार को दोपहर तीन बजे इस घटना की सूचना मिली था. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में नताशा ने लिखा है कि "कुछ बात ऐसी है जो नहीं बता सकती. बच्चों का ख्याल रखना."
तुगलक रोड थाने की पुलिस इस, मामले की जांच में जुटी है|