सागर में स्कूल बस पेड़ से टकराई; ड्राइवर की मौत, सात बच्चे घायल

सागर. बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुंवा चनाटोरिया के समीप एक स्कूल की बस पेड़ टकरा गई। इस घटना में बस ड्र्राइवर की मौत हो गई तथा बस में सवार सात बच्चे घायल हो गए। बच्चों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर देवरी थाना अंतर्गत भी एक स्कूल की बैन और ट्रेक्टर की आमने-सामने भिड़त हो गई जिसमें स्कूली वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, बच्चे बाल-बाल बच गए।


ग्रेटमैन स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी। चनाटोरिया के समीप पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार बेहद तेज थी। सड़क पर किसी के सामने आ जाने के चलते ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पेड़ से टकरा गई। दूसरी और बस की हालत देखकर ये भी शंका जताई जा रही है कि ब्रेक फेल हो गए हों। हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल पहुंच गए और बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।